संभल, मई 3 -- शहर में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। एसपी ने यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी अब दुष्यंत कुमार को सौंपी है। प्रशासन का मानना है कि नई नियुक्ति से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुधार देखने को मिलेगा। बता दें कि संभल में बीते कुछ महीनों से यातायात अव्यवस्था को लेकर व्यापारी वर्ग, स्कूली अभिभावक और आमजन लगातार शिकायतें कर रहे थे। मुख्य चौराहों पर जाम, अवैध पार्किंग और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लग रहे थे। एसपी ने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रका...