चतरा, अगस्त 26 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के लमटा गांव निवासी प्रमोद कुमार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा का जिला संगठन सचिव बनाया गया है। सोमवार को उक्त विषय की जानकारी देते हुए द्वारिका प्रसाद ने बताया कि प्रमोद पूर्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित थे। उनके अच्छे आचरण, व्यवहार एवं पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों नें उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा जिला संगठन सचिव की जिम्मेवारी सौंपा है। जवाबदेही मिलने के बाद प्रमोद कुमार नें बताया कि पूर्व में भी मैं पार्टी के लिए तन मन से कार्य करता रहा हूं। अब पार्टी नें मुझे योग्य समझकर जो जिला स्तर की जिम्मेवारी सौंपी है मैं हर संभव अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रय...