कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। कीर्तिशेष पत्रकार व गीतकार प्रमोद तिवारी की याद में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के सभागार में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर प्रमोद तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। गजलकार राजेंद्र तिवारी ने प्रमोद तिवारी के आत्मीय स्मरण साझा कर कवियों को मंचासीन कराया। कवि अंसार कम्बरी की वाणी वन्दना से कवि सम्मेलन का प्रारम्भ हुआ। प्रमोद तिवारी के सुपुत्र संदेश तिवारी ने काव्यपाठ किया। बाराबंकी के विनय शुक्ला, कवयित्रि अंजनी सरीन ने सुमधुर गीतों का पाठ किया। कवि अंसार कम्बरी ने अपने गीतों और गज़लों का पाठ कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। वरिष्ठ गजलकार मृदुल तिवारी, अख्तर कानपुरी और राजेन्द्र तिवारी की ग़ज़लें भरपूर सराही गईं। तेजतर्रार व्यंग्यकार ...