बोकारो, फरवरी 20 -- चास। चास में गुरूवार को झामुमो वार्ड संख्या- 15, 16 और 17 वार्ड कमेटी का गठन किया गया। झामुमो महानगर प्रमुख मंटू यादव, नगर संयोजक प्रमुख संजय केजरीवाल की उपस्थिति में कमेटी गठन किया गया। जिसमें वार्ड संख्या- 15 में दुर्गा दास दत्ता को अध्यक्ष, निरंजन रजवार को सचिव, मनभूल गोराई को उपाध्यक्ष, राज कुमार प्रामाणिक को कोषाध्यक्ष , सौरव दत्ता को वार्ड 16 में अध्यक्ष, नैयर जमाल को सचिव, संजय अग्रवाल को उपाध्यक्ष , मो शाहनवाज, मोहन हाड़ी ,मो मुस्लिम ,मो मोईन को कोषाध्यक्ष, शक्ति लहा को उप कोषाध्यक्ष , बाबू लहा को वार्ड 17 में अध्यक्ष , प्रमोद कुमार तापड़िया को सचिव , राकेश सिंघानिया को उपाध्यक्ष, सुफल बाउरी, भोला नाथ दे को कोषाध्यक्ष ,रणधीर महतो को उप कोषाध्यक्ष, आशीष पाल को सह सचिव ,कोरा बाउरी को संगठन सचिव बनाया गया । महानगर...