बागेश्वर, दिसम्बर 8 -- ठेकेदार वेलफेयर समिति की यहां आयोजित बैठक में के सर्व सम्मति से प्रमोद मेहता को अध्यक्ष चुना गया है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर संगठन जल्द ही रणनीति बनाएगा। इससे पहले संगठन को और मजबूत किया जाएगा। लोग निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में सोमवार को समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमोद मेहता को अध्यक्ष जिम्मेदारी दी गई। नव नियुक्त अध्यक्ष का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा संगठन के लिए संरक्षक के रूप में हरीश ऐठानी, हीराबल्लभ भट्ट, सुबोध साह, भूपाल परिहार को जिम्मेदारी दी गई। उपाध्यक्ष अनिल टंगड़िया, सुरेश खेतवाल, नवीन परिहार, भुवन लोहनी, कमलेश परिहार, महिला उपाध्यक्ष- नीमा धपोला महामंत्री संजय नेगी, दिनेश मेहता, मंत्री दिनेश गड़िया, भुवन भैसोड़ा, दीपक कठायत, योगेश सनवाल, योगेश ...