बदायूं, जून 5 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मिठाई गांव में बैटरी चोरी के शक में प्रमोद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर हंगामा किया। परिजन करीब 24 घंटे तक अपनी जिद पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुए सीओ, एसडीएम, चार थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया। सपा सांसद और अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने बताया कि सोमवार दो जून की शाम प्रमोद खेत से चारा लेकर लौट रहे थे, तभी गांव के ही फनीस कुमार, सुदीप कुमार सिंह उर्फ भोलू, धर्मेंद्र उर्फ लल्ला, मनदीप सिंह और विवेक ने उन्हें ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के शक में घेर लिया। किसी तरह जान बचाकर वह घ...