संभल, अक्टूबर 1 -- कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को लेकर विवादित बयान दिया है। सोमवार को नगर पालिका मैदान में आयोजित श्रीरामलीला कार्यक्रम में पहुंचे प्रमोद कृष्णम ने सांसद जिया उर्रहमान को भी 'रावण बताते हुए कहा कि राजनीति में जो लोग नफरत फैलाते हैं, उनका अंत निश्चित है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मिटाने की कोशिशें हजारों वर्षों से होती रही हैं, लेकिन हिंदू कभी झुके नहीं और न ही धर्म या राष्ट्र के नाम पर कोई समझौता किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि लोग उन्हें अभिमन्यु समझते हैं, लेकिन वे अर्जुन हैं। देश की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी समाज में कई रावण मौजूद हैं। सांसद जिया उर्रहमान को भी उन्होंने रावण बता डाला। अखिलेश यादव और आजम खान के रिश्ते...