चतरा, अगस्त 26 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ में खेल के विकास और प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य, प्रबुद्ध, खेल प्रेमी व शहीद जयमंगल पांडे, नादिर अली मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य रामसेवक दांगी, संचालन पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने की। बैठक में फुटबॉल टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया। शहीदों के नाम पर पत्थलगड्डा की धरती पर लगातार पांचवें साल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसको लेकर पुराने कमेटी को सर्वसम्मति से भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, नावाडीह पूर्व मुखिया...