रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि रामगढ़ थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। प्रमोद कुमार सिंह रामगढ़ थाना के 65वें थाना प्रभारी हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा वरीय पदाधिकारी ने जो विश्वास मुझ पर दिखाया है उसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा जनता के उम्मीद के अनुरूप काम करना उनकी प्राथमिकता होगी। आम जनता के सहयोग से बेहतर काम करने की कोशिश करूंगा। आम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कभी भी सरकारी नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...