लखीमपुरखीरी, सितम्बर 25 -- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रमोद कुमार मिश्रा को केंद्रीय प्रबंध समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया है। इस नियुक्ति से गोला शाखा में खुशी का माहौल है। शाखा के कर्मचारियों का कहना है कि प्रमोद कुमार मिश्रा के इस समिति में शामिल होने से क्षेत्रीय समस्याओं और कर्मचारियों के मुद्दों को केंद्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने में मदद मिलेगी। गोला शाखा के कई कर्मचारियों ने इसे कर्मचारियों के हित में एक बड़ा कदम बताया और आशा जताई कि अब उनकी समस्याओं का निराकरण बेहतर तरीके से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...