मोतिहारी, अक्टूबर 18 -- मोतिहारी, हिटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। केसरिया विस से जदयू के शालिनी मिश्र, मोतिहारी विस से भाजपा के प्रमोद कुमार, मधुबन विस से भाजपा के राणा रंधीर सिंह, चिरैया विस से भाजपा के लालबाबू गुप्ता,रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा समेत 18 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे। 10-रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में 03अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरे। जिसमें भाजपा से प्रमोद कुमार सिन्हा, जनसुराज से कपिल प्रसाद उर्फ भुवन पटेल व निर्दलीय धूरेन्द्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया। 14-गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा। जिसमें कांग्रेस से इंजीनियर शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय, आम आदमी पार्टी से अशोक क...