पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम(एमएमसी) के नए सहायक नगर आयुक्त के रूप में प्रमोद उरांव ने मंगलवार को कार्यालय में योगदान दिया। तत्कालीन सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो का तबादला जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में बतौर विशेष पदाधिकारी तबादला किया गया है। जबकि प्रमोद उरांव से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र से तबादला कर मेदिनीनगर नगर निगम का सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है। नगर निगम के लेखा पदाधिकरी धनेंद्र कुमार, संतोष कुमार, धीरज कुमार, अनूप कुमार, विनोद प्रसाद, जयगोविंद मेहता आदि ने मंगलवार को नए सहायक नगर आयुक्त का स्वागत किया। इस क्रम में सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव ने सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही मेदिनीनगर सिटी को सुंदर और स्वच्छ बनाने, निगम की ओर से प्रदत्त सुविधाओं को सभी नागरिकों को सुलभ कराने के प्रत...