पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम के नए सहायक नगर आयुक्त के रूप में प्रमोद उरांव ने मंगलवार को कार्यालय में योगदान दिया । प्रमोद उरांव को विश्वजीत महतो की जगह मेदिनीनगर नगर निगम का सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है। निगम के लेखा पदाधिकरी धनेंद्र कुमार, संतोष कुमार, धीरज कुमार, अनूप कुमार, विनोद प्रसाद, जयगोविंद मेहता आदि ने बुके देकर नए सहायक नगर आयुक्त का स्वागत किया। मौके पर प्रमोद उरांव ने कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना, निगम से प्रदत्त सुविधाओं को सभी लोगों को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। दूसरी ओर पूर्व सहायक नगर आयुक्त का तबादला जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में विशेष पदाधिकारी के पद पर किया गया है। । विश्वजीत महतो ने मेदिनीनगर नगर निगम को विकसित करने का हरसंभव प्रयास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...