गोरखपुर, जून 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ की मासिक कार्यकारी समिति की बैठक में प्रमोटी अधिकारियों की समस्याओं पर चर्चा के साथ इस माह रिटायर हो रहे चार अधिकारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। रिटायर होने वाले अधिकारियों में उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव उप मुख्य इंजीनियर केके यादव, अधिशासी अभियंता आरके कन्नौजिया एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार शामिल रहे। संघ के महासचिव पवन कुमार मिश्र ने संचालन करते हुए सेवानिवृत्त अधिकारियों के योगदान की सराहना की। अध्यक्ष जेपी सिंह ने सभी को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर वीके तिवारी, रमेश पांडेय, संजय मिश्र, राहुल श्रीवास्तव, अजय ऋषि सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्...