नई दिल्ली, जुलाई 11 -- जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में शुक्रवार सुबह के कारोबार में भारी दबाव देखा गया। शेयर की कीमत 6.7% गिरकर Rs.133.05 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गई। सुबह 9:45 बजे तक शेयर 3.14% की गिरावट के साथ Rs.137.45 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 0.21% नीचे था। कंपनी का मार्केट कैप Rs.13,202.34 करोड़ रह गया। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर Rs.163.90 से काफी नीचे है, हालांकि मार्च में यह Rs.89.29 के निचले स्तर पर भी गया था।वोटिंग में क्यों हुआ असफल? शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह कंपनी द्वारा शेयरधारकों से वारंट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी न मिलना है। जी ने प्रमोटर ग्रुप (गोयनका परिवार) को Rs.2,237.44 करोड़ की राशि जुटाने के लिए वारंट जारी करने की योजना बनाई थी, ताकि उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 18.4% हो...