लखनऊ, अप्रैल 20 -- - यूपी इको टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड कल से 30 अप्रैल तक करवाएगा फैम ट्रिप, आगरा से होगी शुरुआत लखनऊ, विशेष संवाददाता विदेशी पर्यटन व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों का दीदार करके प्रदेश को जानेगा। इको टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड मंगलवार से 30 अप्रैल तक फैम ट्रिप का आयोजन करवाएगा। आगरा से इसकी शुरुआत होगी। विदेशी प्रतिनिधिमंडल में यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पर्यटन व्यवसायी होंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह ट्रिप विदेशी टूर ऑपरेटरों को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों से परिचित कराने और उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। प्रतिनिधिमंडल चंबल सफारी से काशी तक की यात्रा में प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक धरोहर औ...