प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों दिल्ली, मुम्बई में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए महाकुम्भ मेला 2025 से प्रेरित विशेष भीड़ प्रबंधन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। बुधवार को आरपीएफ की महानिदेशक (डीजी) सोनाली मिश्रा प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली देखी। सूबेदारगंज रेल सुरक्षा पोस्ट का उद्घाटन किया। मुख्यालय में जोन के अफसरों के साथ बैठक कर समीक्षा भी की। इससे पहले डीजी ने महाकुम्भ के दौरान तैनात रहे अफसरों के साथ डीआरएम कार्यालय में बैठक की। इस दौरान प्रयागराज मंडल के तत्कालीन डीआरएम हिमांशु बडोनी और सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित आद...