भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर को जाम और अव्यवस्था से निजात दिलाने के लिए नगर निगम और जिला पुलिस ने कमर कस ली है। शहर की 21 प्रमुख सड़कों और चौकों से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में नगर प्रबंधक और ट्रैफिक डीएसपी के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक हुई, जिसमें विस्तृत कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने इस योजना की पुष्टि करते हुए बताया कि शहर को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी योजना तैयार कर ली गई है, और इसका क्रियान्वयन नगर प्रबंधक तथा ट्रैफिक डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाएगा। जिन मुख्य रूटों पर यह महाअभियान चलाया जाएगा उनमें शहर के सबसे व्यस्त इलाके शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले सभी प्रमुख...