सहारनपुर, नवम्बर 4 -- प्रमुख सचिव स्टाम्प अमित गुप्ता ने मंगलवार शाम सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया और राजस्व लक्ष्य आदि को लेकर विभागीय समीक्षा की। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को सहारनपुर के सदर सब रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा रामपुर मनिहारान कार्यालय के लिए जगह दिलाने तथा नकुड़ के सब रजिस्ट्रार ऑफिस के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से कराने के भी निर्देश दिए गए। जिस पर डीएम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, एसडीएम रामपुर मनिहारान को तहसील में 750 वर्गमीटर भूमि आवंटित करते हुए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध करवाने को कहा। मीटिंग के उपरांत प्रमुख सचिव द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सब रजिस्ट्रार द्वितीय एवं तृतीय के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यही न...