पीलीभीत, अगस्त 5 -- नगर पालिका के सभासदों ने प्रमुख सचिव, कमिश्नर और एडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाए हैं। सभासदों शिवम श्रीवास्तव, पुष्पा उपाध्याय, शिखा वर्मा, रत्ना शुक्ला, चैतन्य गंगवार, सुनीता सिंह, माया देवी, एहतिशाम वली खां, सुरेश कुमार लोधी, राजेंद्र कुमार लोधी, श्याम लता, मेहनाज वेगम और उषा देवी ने नगर पालिका में करोड़ों रुपये की लागत की लाइट खरीद में कथित गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाते हुए सात बिंदुओं पर आपत्ति जताई है। साथ ही कमिश्नर को भेजी गई शिकायत में बिना कोटेशन के मरम्मत कार्य कराने के आरेाप लगाते हए सभासदों में पक्ष और विपक्ष के सभासद की बात भी लिखी है। सभासदों ने वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भेज कर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ड...