गाजीपुर, अगस्त 27 -- गाजीपुर। मंगई नदी पर पुल और राजापुर से मुर्तजीपुर के सड़क निर्माण को लेकर राजापुर गांव के प्रधान अश्वनी राय के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव अजय चौहान से मिला। उन्होंने प्रमुख सचिव से दोनों प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान करने का आग्रह किया। बता दें कि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल की ओर से राजापुर स्थित मंगई नदी पर छलका पुल की जगह लघुसेतु और राजापुर से मूर्तजीपुर तक लगभग चार किलोमीटर दूरी के मार्ग निर्माण के लिए दिए गए चार करोड़ उन्यासी लाख का प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव के स्वीकृत हो जाने पर कई गांवों के लोगों को फायदा होगा। राजापुर और परसा सहित कई गांव के सिवान मंगई नदी के दूसरी तरफ है। नदी को पार करने के लिए छलका पुल बना है जो काफी क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे किसानों को 12 किलोमीटर से अधिक ...