प्रयागराज, जून 13 -- हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा अस्पतालों के निरीक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को एमडीआई चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बनाए गए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का संचालन नहीं होने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और क्लीनिक को 15 दिनों में शुरू करने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव सुबह आठ बजे के करीब चिकित्सालय में वार्डों व मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले न्यू ओपीडी पंजीकरण ब्लॉक को देखा। डेढ़ घंटे तक उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने देखा कि चार सीनियर रेजिडेंट, 45 जूनियर रेजिडेंट व फैकेल्टी के नौ डॉक्टरों के साथ पीएमएस संवर्ग के 15 चिकित्सक चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे हैं। प्रांतीय सेवा संव...