बिजनौर, नवम्बर 7 -- विस्थापितों को भौमिक अधिकार दिए जाने के मुद्दे को लेकर राज्य के प्रमुख सचिव (राजस्व) ने प्रभावित लोगों से बात कर विस्थापित गांवों का जायजा लिया। शुक्रवार को जनपद के तहसील धामपुर और तहसील नगीना के कुछ ग्रामों में रह रहे विस्थापित लोगों को भौतिक अधिकार देने की पूर्व से चल रही मांग के संबंध में प्रमुख सचिव राजस्व रणवीर प्रसाद जनपद में आए थे। उनके द्वारा गुरुवार की रात्रि में जनपद के और दोनों तहसीलों के सभी अधिकारियों के साथ और सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई । रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और शुक्रवार को मदपूरी ग्राम में आसपास के अन्य प्रभावित ग्रामों के ग्राम वासियों के साथ वार्ता कर समस्या को जाना गया। प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रभावित ग्रामों में एक विस्तृत सर्वे कर लिया जाए। शासन ...