बाराबंकी, जुलाई 5 -- देवा शरीफ। प्रशासन पशुधन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने मिश्रीपुर स्थित परवेज़ खान के मत्स्य फॉर्म देवा फिशरीज का भ्रमण किया। परवेज खान का मत्स्य पालन टैंक उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि ऐसा मॉडल प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में लागू होना चाहिए,इस कार्य में युवाओं को आगे आना चाहिए। मिश्रीपुर में शनिवार को परवेज खान के मत्स्य फार्म और देवा फिशरीज का निरीक्षण करने आए प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष के साथ मत्स्य डायरेक्टर एएस रहमानी, डिप्टी डायरेक्टर फिशरीज बिष्ट एडीएफ अच्छे लाल, डायरेक्टर परवेज खान शाहिद तमाम लोग मौजूद थे। सचिव ने टैंक में मत्स्य पालन के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसा मॉडल प्रदेश ही नहीं पूरे देश में लागू होना चाहिए। कहा, इस त...