सीतापुर, सितम्बर 11 -- तंबौर, संवाददाता। नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद में व्याप्त अव्यवस्था और समन्वय की कमी के कारण शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ईओ की शिकायतों की जांच के बाद नगर विकास विभाग ने चेयरमैन तय्यबुन निशां को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत में समन्वय की कमी के चलते कई महत्वपूर्ण कार्य ठप हो चुके हैं। ईओ ने जिलाधिकारी को विभिन्न मुद्दों पर शिकायती पत्र भेजे थे, जिसके बाद डीएम अभिषेक आनंद ने जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन किया। इस समिति में अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शामिल थे। समिति ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपी, जिसे आगे शासन को भेजा गया। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने चेयरमैन से स्पष्टीकरण तलब किया है। बताते चलें कि नग...