मुरादाबाद, जून 21 -- प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण कर कोल्ड चेन, पैथोलॉजी लैब सहित तमाम व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पैथोलॉजी लैब में जांच की सुविधा की व्यवस्थाओं को पर परखा। इस दौरान उन्होंने डाइटिशियन अंजली शर्मा से तमाम सवाल किया कि लोगों को बीपी, हाइपरटेंशन और शुगर से बचने के लिए क्या सलाह देती है। प्रमुख सचिव में इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएचसी पर जनता को कई सेवाएं दी जा रही है। कायाकल्प अवार्ड प्राप्त सीएचसी को नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट दिलाने के लिए कहा गया है। बेहतरीन आयुष्मान, टीबी आदि स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए बीपी, शुगर, टीकाकरण के प्रति ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर ...