प्रयागराज, जुलाई 30 -- प्रयागराज। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने मंगलवार को नगर निगम में निर्माणाधीन सदन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा से सदन कक्ष के निर्माण की प्रगति पर पूछताछ की। प्रमुख सचिव ने नगर निगम के सभी तरह के वाहनों को भी देखा। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को सफाई में और सुधार लाने का निर्देश दिया। इससे पहले प्रमुख सचिव ने अरैल स्थित बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने नगर निगम को जरूरत के मुताबिक गीला कूड़ा देने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...