बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव ने डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों को साथ वीसी के माध्यम से तैयारी की समीक्षा की। इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके बाद डीएम व एसपी ने डीआईओएस कार्यालय में बनाए कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में छह दिन ही बचे हैं। परीक्षा की तैयारी के संबंध में सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। सुबह करीब 11 बजे से शुरू वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीएमओ डा. अवधेश यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्रीमती राजबाला, डीपीआरओ, डीआईओएस, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वीसी में मुख्य सचिव ने परीक्षा की तैयारी को लेकर अ...