बागपत, जुलाई 9 -- रटौल कस्बे की गौशाला का मंगलवार को नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव रंजन कुमार व डीएम बागपत ने व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में पौधारोपण किया। आम का लुत्फ उठाया। बागपत में विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए नोड़ल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव रंजन कुमार तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए है। मंगलवार की शाम वे डीएम अस्मिता लाल के साथ रटौल गौशाला पहुंचे। वहां उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को पशुओं की चारा व्यवस्था में सुधार लाने, पानी के माकूल इंतजाम रखने और साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने डीएम के साथ गौशाला में पौधारोपण किया। पौधारोपण करने के बाद प्रमुख सचिव और डीएम के साथ मौजूद अधिकारियों ने रटौल आम का लुफ्त उठाया। रटौल आम का स्वाद चखने के बाद सभी...