बहराइच, जून 20 -- बहराइच, संवाददाता। प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योाग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अनिल कुमार सागर ने जनपद भ्रमण के दौरान मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र/जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बहराइच पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कच्चे माल की कमी पर नाराज हुए। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को समन्वय कर माल उपलब्धता के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम उत्पादन केन्द्र आमीनपुर, नगरौर पहुँचकर उत्पादन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्पादन केन्द्र के प्रबन्धक द्वारा कच्चा माल की आपूर्ति बाधित होने की समस्या से अवगत कराया गया, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुये प्रमुख सचिव ने जिला ग्रामोद्याोग अधिकारी संजय कुमार वर्मा को तत्काल योजनाधिकारी से वार्ता कर समस्या का निवारण ...