पिथौरागढ़, मार्च 17 -- प्रमुख सचिव नियोजन विभाग डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने यहां पहुंचकर नैनी सैनी एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं को देखा व एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए डीएम को प्लान बनाने के आदेश दिए। सुझाव देते हुए कहा कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से बात कर औपचारिकता पूरी कर लें। सोमवार को अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर फ्लाई बिग के यात्री विमान से यहां पहुंचे प्रमुख सचिव नियोजन डॉ. सुंदरम ने जनपद के विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। चंडाक मैगनासाइड फैक्ट्री का भ्रमण किया व बंद मैगनासाइड फैक्ट्री के बारे में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से जानकारी ली। चंडाक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्धारित समय में मेडिकल कॉलेज के कार्य को पूर्ण करने के आदेश दिए। लोनिवि निरीक्षण भवन का निरीक्षण भी किया।...