लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और उपलब्धियों से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश, भारत और वैश्विक स्तर पर कौशल विकास एवं रोजगार सृजन की संभावनाओं पर काम करने के निर्देश दिए। डॉ. हरिओम ने स्मृति चिह्न स्वरूप एक विशेष प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट की, जिसे एक दक्ष दिव्यांग कलाकार जलालुद्दीन ने निर्मित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...