पीलीभीत, फरवरी 17 -- चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की प्रमुख सचिव बीना कुमारी ने सूबे के गन्ना किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किया। जिले से किसानों का प्रतिनिधित्व गांव देवीपुरा हरिओम गंगवार, गांव कुलारा मझोला निवासी बलजीत सिंह एवं जसवीर सिंह ने किया। उन्होंने छोटे किसानों को स्प्रे मशीन और ट्रेंच ओपनर को चीनी मिल के माध्यम से अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उनका कहना था कि कृषि के यंत्रीकरण से ही गन्ने की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। गन्ने की फसल पर कई प्रकार के कृषि रसायनों के छिड़काव की जरूरत होती है , लेकिन जब किसानो के पास कृषि रसायनों के छिड़काव के यन्त्र नहीं होते है, तो वह इसका सही प्रयोग नहीं कर पाते हैं l कुछ किसान तो कृषि रसायनों को डीएपी या यूरिया के साथ मिलाकर प्रयोग करते है। ऐसी स्थिति मे कृ...