मुरादाबाद, सितम्बर 19 -- मुरादाबाद। प्रदेश के राइस मिलर्स ने प्रमुख सचिव व खाद्य आयुक्त के साथ बैठक में समस्याओं को गिनाया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर समस्याओं के समाधान के लिए राइस मिल वालों की बैठक हुई। राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला के साथ प्रदेश के उपाध्यक्ष मुरादाबाद निवासी एकांश गुप्ता ने अपने साथियों समेत समस्याओं को रखा। प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद और आयुक्त खाद्य एवं रसद ने सुझाव डायरी में नोट किए। प्रदेश भर में राइस मिलर्स की कमीशन खरीद की मांगों समेत अन्य परेशानियो पर बात की गई। मिलर्स ने प्रोत्साहन राशि, कुटाई की धनराशि बढ़ाने की बात कही। साथ ही चावल की रिकवरी 67 प्रतिशत से कम कर 64 प्रतिशत करने पर जोर दिया। राइस मिलर्स को धान खरीद में कमीशन की बात रखी। प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया गया जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आ...