शाहजहांपुर, जनवरी 6 -- दो बार प्रमुख सचिव के निरीक्षण के बाद भी नहीं बन मेडिकल कालेज में 100 बेड अस्पताल का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका, जिस कारण मरीजों को मिलने बाला लाभ अटका हुआ है। जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य शासन स्तर पर गंभीरता के दावों की पोल खोल रहा है। खास बात तो यह कि कई बार प्राचार्य के पत्राचार करने के बावजूद भी निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि जिले के प्रमुख सचिव द्वारा दो बार निरीक्षण किए जाने के बाद भी निर्माण कार्य जस का तस पड़ा है। जानकारी करने पर पता चला कि अब निर्माण कार्य के लिए करीब 14 करोड़ रुपये की बजट कमी के चलते निर्माण कार्य अटका हुआ है, जबकि इस 100 बेड के अस्पताल की स्वीकृति को सात वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। इन सात वर्षों में ...