मेरठ, मई 13 -- शहर के नालों की सफाई का दावा करने वाले नगर निगम के अधिकारियों की सच्चाई प्रमुख सचिव के सामने आयी। शहर के नालों का निरीक्षण करने निकले प्रमुख सचिव ने शहर के नालों का हाल देख मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे साफ होते है नाले। अधिकारी प्रमुख को जवाब देने की वजाए बगले झांकने लगे। नालों की सफाई के लिए प्रमुख सचिव ने एक हफ्ते का समय अधिकारियों को दिया। नाला सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को प्रमुख सचिव डा. अमृत अविजात की फटकार का असर सोमवार को देखने को मिला। अवकाश होने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी सड़क पर उतरे और आबू नाला मोहनपुरी से लेकर सूरजकंड तक नालों की मशीन से सफाई कराते दिखायी दिए। हर बार बरसात से पहले शहर के नालों को तल्लीझाड़ नाला सफाई के आदेश होते है, नगर निगम द्वारा नाला सफाई अभियान नियमित रूप ...