गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में स्थापित होने वाले 4 एमएलडी क्षमता वाले बहुप्रतीक्षित कामन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) को लेकर बाधाएं जल्द दूर होगी। गीडा प्रशासन ने परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेज दी है। लगभग 57 करोड़ की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना का भविष्य प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में तय होगा। गीडा में औद्योगिक उत्सर्जन से होने वाले जल प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार ने सीईटीपी के लिए 57 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। परियोजना के वित्तीय माडल के तहत इसकी कुल लागत को केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, गीडा प्राधिकरण और स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के बीच साझा रूप से वहन किया जाना है। पहले इस परियोजना के नि...