नोएडा, नवम्बर 24 -- हाईकोर्ट ने आदेश का पालन न करने पर सख्ती की अगली सुनवाई आगामी 26 जनवरी को होगी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल आपूर्ति विभाग में आउटसोर्सिंग पर तैनात नलकूप संचालकों की सेवाएं नियमित करने के आदेश का अनुपालन नहीं होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव उद्योग को अवमानना नोटिस जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 26 जनवरी को होगी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश पाठक के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्रमुख सचिव उद्योग को एक माह में आदेश का अनुपालन कर रिपोर्ट देनी होगी। अन्यथा, उन्हें कोर्ट को बताना होगा कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाए। हाईकोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी 2026 को करेगा। याचिकाकर्ताओं के मुताबिक 17 फरवरी 2025 को राजू सहित 93 याचिकाओं पर सुनवाई...