मुजफ्फर नगर, मई 30 -- शुकतीर्थ पहुंची गन्ना व आबकारी प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना ने खेतों पर जाकर किसानों से गन्ने की बुवाई, प्रजाति, पैदावार व बीज आदि के विषय में विस्तार से जानकारी की। इससे पूर्व उन्होंने चीनी मिल मोरना में अधिकारियों संग बैठक कर मिल के विस्तारीकरण के विषय में चर्चा की। वहीं शुकदेव आश्रम में पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना कर स्वामी ओमानंद से आशीर्वाद लिया। प्रमुख सचिव गन्ना व आबकारी वीना कुमारी मीना , डीएम उमेश मिश्रा, उप गन्ना आयुक्त ओमप्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया, दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विजय प्रकाश पाण्डेय, मुख्य लेखाकार शलील खरे, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक संजय सिंह के साथ गांव इलाहाबास के जंगल में टंच विधि से बोए गए गन्ने की बुवाई को देखने पहुंची, जहां उन्होंने प्रगतिशील किसान ब्र...