मुरादाबाद, जुलाई 8 -- शासन ने पौध रोपण के लिए नोडल अधिकारी घोषित किए हैं। मुरादाबाद में प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन अमित घोष को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह मुरादाबाद पहुंचे और मंगलवार को सर्किट हाउस में बैठक की। मुरादाबाद के सभी विभागों के अफसरों से जानकारी ली। उन्हें बताया कि एक ही दिन में पौधरोपण का लक्ष्य पूरा किया जाना है। इसके लिए पहले से तैयारी कर ली जाए। मुरादाबाद में 22 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाने हैं। इसमें ग्राम्य विकास को 11.65 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। यह कुल लक्ष्य का आधे से ज्यादा है। इसी तरह कृषि विभाग को भी 3.5 लाख से ज्यादा पौधे लगाने हैं। पर्यावरण एवं वन 86 हजार पौधे लगाएगा। नगर निगम 50 हजार पौधे लगाएगा। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि सभी विभागों के लिए पत्र जारी कर दिया है। पौध रोपण की सफलता के लिए सेक्...