बहराइच, सितम्बर 17 -- रुपईडीहा। प्रमुख विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल गोरखपुर व एडीआरएम नीतू ने अधीनस्थ कर्मियों के साथ गुरुवार की दोपहर 2 बजे नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पहुंच कर बिजली की लाइन, स्विच व सप्लाई का बारीकी से निरीक्षण किया। बहराइच से नानपारा तक सीआरएस हो चुका है। नानपारा व नेपालगंज रोड के मध्य 19. 33 किलोमीटर का विद्युतीकरण पूर्णरूपेण हो चुका है। इस नवनिर्मित उत्तर पूर्व सर्किल का रेल संरक्षा आयोग 18 व 19 सितंबर को निरीक्षण करेंगे। इसी के बाद 19 सितंबर को ही स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इस आमान परिवर्तन से यह तराई व लगभग एक दर्जन नेपाली जिलों के लोगों को बेहतर व सस्ती यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेलवे स्टेशन पर युद्ध स्तर पर बचा कुचा काम तेजी से चल रहा है। स्टेशन की सफाई की जा रही है। प्रत्येक कमरे में प्रमुख विद्युत इंजीनियर ने...