दुमका, सितम्बर 18 -- मसलिया प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू, अंचलाधिकारी रंजन यादव एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरिता हांसदा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर डॉ शुभम कुमार, डॉ विकास कुमार, बीपीएम इंद्रजीत कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका, सहिया, आदि उपस्थित थे।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता हांसदा ने कहा कि यह अभियान 18सितंबर से 25 सितंबर तक सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शिविर का आयोजन कर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि की तौर पर उपस्थित प्रमुख श्री टुडू ने बताया कि यह अभियान विशेष कर महिलाओं के स्वस्थ जांच के लिए चलाया जा रहा ...