वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी। उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को कैंट स्टेशन पर परिचालन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कोहरे के मौसम में संरक्षित परिचालन की तैयारियों और कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा मानकों के पालन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, वाराणसी जंक्शन यार्ड, पावर केबिन, क्रू और ट्रेन मैनेजर लॉबी का भी निरीक्षण किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता और मंडल अभियंता दिवाकर वाष्णेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...