बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री शुक्रवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने करीब 15 मिनट तक निरीक्षण कर स्टेशन की व्यवस्थाओं और चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। मोनिका अग्निहोत्री ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर-1 पर जाकर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन हिस्सों, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, स्वच्छता, पेयजल तथा रैंप की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से ट्रेनों के संचालन में आ रही चुनौतियों तथा भीड़भाड़ वाले समय में यात्री प्रबंधन के तरीकों पर भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता पर संतोष ज...