आरा, जनवरी 31 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। संदेश विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ने की घोषणा अगिआंव प्रखंड प्रमुख मुकेश सिंह यादव ने शुक्रवार को की। नारायणपुर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि संदेश क्षेत्र में विकास की गति बिल्कुल थम सी गई है । पिछले दस वर्षों में इस क्षेत्र की एक भी समस्या सदन में नही उठाई गई । सड़कें जर्जर स्थिति में हैं । सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित दाखिल-खारिज, परिमार्जन व अन्य कार्यों के लिए अवाम दर-बदर की ठोकरे खा रही हैं, लेकिन उनके दुख-दर्द को समझने वाला कोई नहीं है। पिछले चुनाव में हमने लोगों से विकास का वादा किया था। चुनाव के दौरान किये गये एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया, ऐसे में लोग मुझसे सवाल करते हैं। यही कारण है कि जनता के अधूरे काम को पूरा करने के लिए मैं चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहा हूं। एक स...