मुरादाबाद, मई 9 -- पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच पुलिस-प्रशासन आतंरिक सुरक्षा को लेकर चौकन्ना हो गया है। जिले के सभी प्रमुख भवनों, प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल आदि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाईवे, पुल, गैस पाइपलाइन आदि की भी निगरानी बढ़ाई गई है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने इसके लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर लॉंच कर मंगलवार की रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में पुलिस-प्रशासन आतंरिक सुरक्षा को लेकर भी चौकसी बढ़ा दी है। आतंरिक सुरक्षा को चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि महानगर समेत जिले भर के प्रमुख प्रतिष्ठानों और भवनों की सुर...