छपरा, अगस्त 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर के प्रमुख बाजारों में कई जगह खंभों पर बिजली के तारों का जाल फैला हुआ है। इनमें आए दिन स्पार्किंग होता रहता है, जिससे हादसे का डर बना हुआ है। बरसात के मौसम में इनमें करंट आने की भी आशंका रहती है। कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली कंपनी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बाजारों में हर रोज हजारों की संख्या में ग्राहक आते हैं। बेहद संकरे बाजारों में एक चिंगारी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। इससे व्यापारियों में रोष बना हुआ है। हथुआ मार्केट, साहेबगंज, भगवान बाजार , मौना चौक मार्केट में 500 से अधिक दुकानें हैं। कई जगहों पर बिजली का पोल टूटने के कगार पर है। दुकानदारों ने बताया कि पोल इस हालत में है कि यदि एक बार भी तेज आंधी या कोई दोपहिया वाहन की टक्कर लग जाए तो पोल गिर जाएगा। दुकानदार रामचंद्र, जयंत ने बता...