रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार प्रबंधन शोध परियोजना द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत बुधवार को प्रमुख फसलों में खरपतवार प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें इंद्रपुर, हरिपुर चट्टी व हल्दूछीना क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रमुख डॉ. एसपी सिंह ने किया। उन्होंने किसानों को फसलों में होने वाले खरपतवार के नुकसान, नियंत्रण की आधुनिक विधियों तथा शाकनाशी (वीडिसाइड) के सही प्रयोग की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने बताया कि शाकनाशी का प्रयोग तभी प्रभावी होता है, जब उनका छिड़काव उचित अवस्था में किया जाए। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि खरपतवार नियंत्रण के लिए प्लेट फैन नोजल व कट नोजल का प्रयोग सबसे बेहतर रहता ह...