औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- देव में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधि सेवा प्राधिकरण के बैनर तले हुआ। पैनल अधिवक्ता लालमोहन सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। यह दिवस 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के कानून को अपनाने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि पर्यटन सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह रोजगार के अवसर पैदा करता है और आर्थिक विकास में योगदान देता है। बिहार में प्रमुख पर्यटन स्थलों में पटना का महावीर मंदिर, बोधगया का बौद्ध मंदिर और देव का प्राचीन सूर्य मंदिर शामिल हैं। देव सूर्य मंदिर हिंदू धर्म का प्रमुख केंद्र है और अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी...