सीवान, फरवरी 16 -- पचरूखी। स्थानीय बाजार में शनिवार को यूपी के प्रयागराज महाकुंभ स्नान में भाग लेने जा रहे श्रधालुओं के बस को प्रमुख तारा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दो बस में सवार करीब 1 सौ 50 श्रद्धालुओं का जत्था कुंभ मेले में रवाना हुए। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि यह बसें श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ में प्रयागराज जाएंगी, जहां उन्हें दर्शन स्नान कराने के बाद वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए रहने-खाने इत्यादि की भी व्यवस्था निःशुल्क कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...